🌹1.शक्कर और सौंफ को कूटकर रात में गलाएँ और प्रातः पिएँ। सुबह खाली पेट पंद्रह दिनों तक पीने से पेशाब में जलन बंद होती है। 🌹2.ईसबगोल के चूर्ण का शर्बत बनाकर पीने से मूत्रदाह एवं मूत्राघात रोग मिट जाता है। 🌹3. 20 ग्राम दाख (मुनक्का), 40 ग्राम मिश्री और 40 ग्राम दही का मट्ठा-तीनों को मिलाकर पीने से पेशाब की जलन दूर होगी। 🌹4. तुलसी की दस पत्तियां सुबह-शाम खाली पेट चबाकर ऊपर से पानी पी लें। 🌹5. आँवला रस सुबह खलिपेट में लें | 🌹6.नारियाल के पानी सुबह शाम पिये | 🔷पेशाब की जलन में क्या खाना चाहिए 🌻शीतल पेय, ठण्डाई, फलों का रस, पतला सत्तु, हरी…
Social Plugin