🌹2.ईसबगोल के चूर्ण का शर्बत बनाकर पीने से मूत्रदाह एवं मूत्राघात रोग मिट जाता है।
🌹3. 20 ग्राम दाख (मुनक्का), 40 ग्राम मिश्री और 40 ग्राम दही का मट्ठा-तीनों को मिलाकर पीने से पेशाब की जलन दूर होगी।
🌹4. तुलसी की दस पत्तियां सुबह-शाम खाली पेट चबाकर ऊपर से पानी पी लें।
🌹5. आँवला रस सुबह खलिपेट में लें |
🌹6.नारियाल के पानी सुबह शाम पिये |
🔷पेशाब की जलन में क्या खाना चाहिए
🌻शीतल पेय, ठण्डाई, फलों का रस, पतला सत्तु, हरी ककड़ी, सन्तरा, मीठे अंगूर, तरबूज, नींबू की मीठी शिकंजी आदि तरावटयुक्त खाद्य और पेय आहार लेना चाहिए ।
🔷पेशाब में जलन की दवा : अच्युताय हरिओम फार्मा द्वारा निर्मित पेशाब की जलन में शीघ्र राहत देने वाली लाभदायक आयुर्वेदिक औषधियां |
1) गुलकंद Achyutaya hariom Gulkand)
2) रसायन चूर्ण(Rasayan Churna)
3) आँवला रस (Amla Juice)
🔷पेशाब की जलन में क्या नहीं खाना चाहिए
🌹लाल मिर्च, तेज़ मिर्च मसालेदार पदार्थ, शराब, तम्बाकू, चाय तथा उष्ण प्रकृति के पदार्थों का सेवन बन्द करें |
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
0 Comments