प्रिये विद्यार्थीओं, जैसा कि आप जानते हैं, इस चैनल का लक्ष्य है आपके अच्छी नौकरी प्राप्त करने हेतु मदद करना। इस चैनल पर अधिकतर टेक्निकल लोग ही है। पर आप जानते हैं कि टेक्निकल फील्ड में नौकरियां बहुत कम है, ऐसे में बच्चे दूसरे क्षेत्रों में जोर आजमाइश कर रहे हैं। और इन बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत "हिंदी व्यकरण" में आ रही है। कारण कि 4 सालों के इंजीनियरिंग और फिर GATE तथा ESE की तैयारी में आपलोगों ने लंबे समय से हिंदी नहीं पढ़ा होता है। आपके इस समस्य को दूर करने हेतु मैं हिंदी व्यकरण पर विस्तृत कोर्स अपने यूट्यूब चैनल पर बनाने जा रहा ह…
Social Plugin