Hindi Vyakaran (Hindi Grammar)

प्रिये विद्यार्थीओं, जैसा कि आप जानते हैं, इस चैनल का लक्ष्य है आपके अच्छी नौकरी प्राप्त करने हेतु मदद करना। इस चैनल पर अधिकतर टेक्निकल लोग ही है। पर आप जानते हैं कि टेक्निकल फील्ड में नौकरियां बहुत कम है, ऐसे में बच्चे दूसरे क्षेत्रों में जोर आजमाइश कर रहे हैं। और इन बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत "हिंदी व्यकरण" में आ रही है। कारण कि 4 सालों के इंजीनियरिंग और फिर GATE तथा ESE की तैयारी में आपलोगों ने लंबे समय से हिंदी नहीं पढ़ा होता है। आपके इस समस्य को दूर करने हेतु मैं हिंदी व्यकरण पर विस्तृत कोर्स अपने यूट्यूब चैनल पर बनाने जा रहा हूँ। कृपया कॉमेंट्स कर के बतायें कि आपको इसकी कितनी आवश्कता है।

प्रिय विद्यार्थीओं, अगर आप प्रतियोगी परीक्षा Cometitive Exam की तैयारी कर रहे है,और हिन्दी व्याकरण कहाँ से पढ़ें, ये सोच रहें हैं, तो ये खुसखबरी आपके लिए है। जल्द ही मैं हिंदी व्यकरण पर एक विस्तृत कोर्स अपने यूट्यूब चैनल पर ला रहा हूँ, जिसकी मदद से आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा आसानी से पास कर लोगे ।

#1. यह कोर्स प्रतियोगी परीक्षायों, सभी Govt Exam के लिए अति लाभदायक होगा – SSC, RRB, RRC, POLICE FORCE, B.ED,UPSC, IAS,PCS और सभी competitive Exams के लिए भी।

#2. यह यूट्यूब कोर्स SSC combined Graduation Level Exam main Exam, तथा Hindi Translator Exam, Railway Recruitment Bord Exam, Teching Enterence Exam,CTET, TET, HTET, REET, All STET Exam, तथा SSC 10 + 2 Main Exams इन सभी Govt Exams की तैयारी आप इस वीडयो लेक्चर्स द्वारा कर सकते हैं।

#3. यह वीडियो लेक्चर्स आप ज़रुर देखें अगर आप UGC NET, PGT, TGT, Centeral & State Services की तैयारी का रहे है तो, या SSC, Railway, Police, या Defence और other Competitive Exam की तैयारी कर रहे हो तो यह वीडियो लेक्चर्स ज़रुर देखें।

इस कोर्स में सीधे प्रतियोगो परिक्षायों में पूछे जाने वाले पॉइंट्स पर ही होगा, फिर भी स्कूल के बच्चे भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

चैनल को सबस्क्राइब कर लें, ताकि जब भी वीडियोस अपलोड हों उनका नोटिफिकेशन आपको मिल जाये।
YouTube channel "A.S.K.Azad Mechanical Engineering"
https://goo.gl/cZvFfF


Post a Comment

0 Comments