देश की दुर्दशा है, कि लोग अपनी सोच और मर्जी दूसरों पर थोपना चाहते हैं, दूसरों के सोच समझ, और पसन्द की कद्र नहीं करते। एक समुदाय के लोगों को दूसरे समुदाय के लोगों की सोच और समझ को पसंद नहीं करते। मोदी सरकार को इतना प्रचंड बहुमत मिला और जिस मेनिफेस्टो पर ये बहुमत मिला, उसी पर काम करने (CAA) पर उसका विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में जनता के आदेश (जनादेश) का सम्मान होना चाहिए तो लोग वहाँ की जनता को मुफ्तखोर बात रहें हैं। दुर्भाग्य है इस देश का कि हर कोई बस अपनी पसंद थोपना चाहता है, दूसरों की पसंद की उन्हें बिल्कुल भी कद्र नहीं है। जो खुद …
Social Plugin