नीम के पेड़ का लगभग हर एक हिस्सा बहुत फायदेमंद होता है। यह एक चमत्कारी पेड़ हैं। यह पेड़ पूरी तरह से अनगिनत गुणों की खान है, जिसके पास लगभग हर बीमारी से लड़ने की शक्ति होती हैं। कई जगह तो नीम के पेड़ को दवाखाना भी कहा जाता है। नीम ना केवल बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करता है,बल्कि यह हमारी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।नीम भले ही स्वाद में कड़वा हो, लेकिन यह बहुत उपकारी होता है। नीम की पत्तियां चबाने से हमारा ब्लड प्युरिफाइ होता है। नीम की यही कड़वी पत्तियां डायबिटीज जैसी जानलेवा बीमारी से भी हमें निजात दिलाती है। अपने फेस पर अगर …
Social Plugin