गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। लाल गुलाब के फूल हमारी ऊर्जा में वृद्धि करते हैं। ये हमारी ‘एड्रीनल ग्रंथि’ को प्रभावित करते हैं। लाल गुलाब की पंखुड़ियों से निर्मित गुलकंद हमारे उदर विकारों को दूर कर शरीर की गर्मी को कम करता है। इसके नियमित सेवन से हमारे होंठ गुलाब की पंखुड़ी जैसे ही लाल बनते हैं। गुलाब के द्वारा बनाएं जाने वाले दो पदार्थ अधिक प्रसिद्ध हैं एक तो गुलकंद और दूसरा गुलाबजल। तासीर : इसकी प्रकृति ठंडी होती है। गुलाब की सेवन की जाने वाली मात्रा : • फूल का काढ़ा 25 से 50 मिलीलीटर। • गुलकंद 10-30 ग्राम। • गुलाब के फूलों का रस 20-40 ग्…
Social Plugin