महिलाओं के लिए विशेष

अगर बार बार गर्भपात की समस्या से परेशान हैं तो अपनायें ये कुदरती दादा जी के नुस्खे...
■ जिनको बार बार गर्भपात हो जाता हो वे गर्भ स्थापित होते ही नियमित रूप से कमल के बीजों का सेवन करें।
■ कमल की डंडी और नागकेसर को बराबर की मात्रा में पीस कर सेवन करने से प्रारंभिक महीनों में होने वाला गर्भस्राव रुकता है !!
■ गुलर के फलों का चूर्ण एक चम्मच की मात्रा में सुबह शाम दूध के साथ सेवन करते रहने से तथा गुलर की जड़ की छाल का चूर्ण समभाग मिश्री के साथ नियमित सेवन करते रहने से गर्भस्राव नहीं होता है !!
■ जिन स्त्रियों को बार बार गर्भपात होता हो उन्हें गर्भस्थापना होते ही नियमित रूप से सुबह शाम एक चम्मच अनंतमूल की जड़ के चूर्ण का सेवन करते रहना चाहिए ! इससे गर्भपात भी नहीं होगा और बच्चा भी स्वस्थ और सुन्दर होगा !!
■ तीसरे से पांचवे महीने में गर्भपात की आशंका होने पर नागकेसर के पुष्प, वंशलोचन और मिश्री समभाग लेकर बनाया गया चूर्ण एक चम्मच की मात्रा में सुबह शाम कुछ दिन तक सेवन करने से गर्भपात नहीं होगा !!
■ लोध और पीपली को समभाग मिलाकर पीस लें ! एक चम्मच की मात्रा में शहद के साथ रोजाना सुबह शाम सेवन करते रहने से गर्भपात की सम्भावना टल जायेगी ! सातवें आठवें दिन में यह प्रयोग लाभप्रद होगा !!

Post a Comment

0 Comments