विज्ञान और तकनीकी में भारत का योगदान

जब मैंने लोंगों से पूछा कि विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भारत का क्या योगदान है तो हर बच्चे का एक ही जबाब था कि भारत ने शून्य दिया है। अरे भाई भारत ने इसके अलावा और भी बहुत कुछ दिया है। मैं 13 ये बड़े योगदानों को गिना रहा हूँ।

1. शून्य की खोज या विचार : आर्यभट्ट ने सबसे पहले शून्य के चिन्ह को बनाया था।
2. डेसीमल पद्धति : इस विधि का प्रारंभ भी भारत में हुआ था।
3. अंक संकेतन विधि : इस विधि को भारत में लगभग 500 ई.पू. बनाया गया जिसमें शून्य से लेकर 9 तक के अंको एक विशेष चिन्ह द्वारा प्रदर्शित किया जाता है , बाद में इस संकेतन प्रणाली को पश्चमी दुनिया द्वारा ग्रहण कर लिया गया और जिसे बाद में अरबी अंक कहा गया।
4. Fibonacci नम्बर और सीरिज सबसे पहले भारत में बनायीं गयी थी।
5. बाइनरी अंक : कंप्यूटर भाषा की मूल इकाई बाइनरी नम्बर सबसे पहले भारत के वेदों में लिखी पायी गयी है।
6. चक्रवाला विधि : द्विघातीय समीकरण को हल करने के लिए एल्गोरिदम का चक्रवाला तरीका काम में लिया जाता है कई इसा पूर्व भारत में विकसित की गयी थी।
7. मापन के लिए स्केल या पैमाने का उपयोग भारत में बहुत पूर्व से ही किया जा रहा है , जिससे भारत में बहुत पहले से ही मापन की पद्धति काफी विकिसत थी।
8. परमाणु का सिद्धांत : भारत के कणाद द्वारा प्राचीन समय में ही परमाणु के बारे में सिद्धांत दे दिया गया था , जॉन डाल्टन के जन्म से बहुत समय पहले ही कणाद द्वारा अणु और छोटे कण के रूप में अस्तित्व पाया जाता है।
9. अपनी गणितीय गणनाओ के आधार पर सबसे पहले आर्यभट्ट ने यहाँ बताया था की पृथ्वी गोल है और यह धुरी पर घुमती रहती है , पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती हुई सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाती रहती है जिसके कारण रात-दिन बनते है।
10. भारत में प्राचीन समय से ही स्टील आदि के मिश्र धातु के यन्त्र आदि बनाये जाते थे इसलिए भारत को धातुओं का ज्ञान बहुत पहले से ही था।
11. जिंक को गलाने के लिए भारत में प्राचीन समय में ही आसवन विधि का विकास हो चूका था।
12. भारत में छठी शताब्दी ई.पू. में ही सुश्रुत द्वारा विभिन्न प्रकार की सर्जरी का ज्ञान था जिसे किताबो में पढ़ा जा सकता है और इसलिए उन्हें आधुनिक प्लास्टिक सर्जरी का जनक या पिता कहा जाता है।
13. मोतियाबिंद ऑपरेशन या सर्जरी का ज्ञान भी भारत के मुनि सुश्रुत को था।

When I asked the Long that what is the contribution of India in the field of science and technical then every child had the same answer that India has given zero. Hey brother India has given more than this. I am counting 13 big contributions. 1. Search or idea of zero: Aryabhatt first made zero signs. 2. Descimal method: The start of this method was also happened in India. 3. Point notation method: This method has about 500 BC in India. It was built in which the number of zero to 9 is displayed by a particular sign, later this signaling system was taken by the Ashi World and which was later called Arabic Points. 4. Fibonacci number and series were first formed in India. 5. Binary points: The original unit of computer language binary number is first found in the Vedas of India. 6. Circuit method: To resolve the quadradic equation, the algorithms are taken into account, many AID was developed in India. 7. The scale or scale of measurement is being used very early in India, which was very much a variety of measurements in India. 8. The principle of atom: The principle of nuclear in ancient times by India was given, the birth of John Dalton has been found in the form of molecules and small particles by the same time ago. 9. Based on his mathematical calculations, Aryabhatt was told here that the earth is round and it keeps moving on the axis, the earth rotates on the sun, which is made of night and day. 10. In India, it was made of alloy of the alloy etc. from ancient times, so the knowledge of metals was already already. 11. In order to smell the zinc, the distillation method was developed in ancient times. 12. Sixth Century BC in India In the same way, there was a knowledge of different types of surgery in the books and therefore they are called the father or father of modern plastic surgery. 13. Knowledge of cataract operations or surgery was also to be the Muni Sushrut of India.

Post a Comment

0 Comments