राम मंदिर क्यों नहीं बन पा रहा

खबर मिली है कि दिल्ली चांदनी चौक में इस्लामिक टिड्डी दल ने मंदिर तोड़े हैं!

पता है ये सब क्यो हो रहा है सही कारण मैं बताता हूँ।

अभी कुछ दिन पहले जी न्यूज पर एक मुस्लिम प्रवक्ता बोल रहा था कि जब बाबरी मस्जिद का केस लड़ने वाला वकील हिन्दू।
राम मंदिर के विरोध में पैरवी करने वाला वकील हिन्दू।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करने वाले सभी मीलार्ड हिन्दू। सरकार की तरफ से नियुक्त सरकारी वकील हिन्दू।
केंद्र और यूपी की वर्तमान सरकारें हिन्दू।

फिर भी आप मंदिर नहीं बना पा रहे हैं तो इसमें मुसलमान कहाँ से दोषी.???

ध्यान दीजिए #Hinduism के मामले में हम हिन्दू कहां खड़े हैं बात सोचने लायक है कि नहीं.???
नौबत ये आ गई है कि मंदिर टूटने लगी है।

इसी संदर्भ में एक उदाहरण देखिए:-

किसी ने फुटबाल खेलते हुये लोगों को देखकर करीब खड़े बुजुर्ग से पुछा? - चाचा इस गेंद की क्या गलती है जो सारे मिलकर इसे लातों से मार रहे हैं ??

बुजुर्ग ने जवाब दिया बेटा इस गेंद की सबसे बडी गलती ये है की ये अंदर से खाली है वर्ना किसी की क्या मजाल है जो इसे लातों से मारे!

इसी तरह मौजुदा दौर में हम लोगों का भी यही हाल है।
धर्म बस हमारी जुबान पर तो है पर अंदर से खाली है।

वर्ना किसी की मजाल है जो हमारे तीर्थ, मन्दिर, सन्तों की तरफ आँख उठाकर भी देख ले ये कमी हमारी है।।

जय श्री राम

Post a Comment

0 Comments