And what kept me wrong? Have you read that note, "What is the importance of karma when destiny is determined?" If I do not mind, I think these things better and I can explain it better, if anyone has the ability to listen a little bit.
In my initial post which was denied, a clean asymptote also mentions that the planetary state only creates situations. Death or suicide can not change those situations. People with some prejudice, only after seeing the first word astrology, they break down like their master has told them, if they do not, then they will get punishments.
But the reality is, as a student of science, I say things beyond this. I think so, but I'm just convincing it, that if they like you like, they do not let you do one thing yourself. In the same way, the nucleus of the atomic nucleus is encroaching electrons, and even if the electrons can not go to their own will, they can not even go anywhere with their own will. He has to dance only at a fixed energy level.
In the same way human nature feels that he can do anything but he is on the stage where he can do only that, which is the script, he can only give performance better, the story can not change. If the planets had no effect, then why would Ravana control over? Does the Ramayana write wrong?
And why do you feel that you can do anything with your own pleasure, pride in your mind? Because there is nothing else in your body that lets you so proud. So let's talk, Newton said that everything in this world is force. By calculating the Forces and it can be told what you are thinking, or with the help of tax forces, your thinking can also be influenced or constrained to think something. And if someone can control your brain then your emotions may have been removed. And this was not what I told Newton, who had nothing to do with astrology.
But this is not the only reason, to keep my things or to prove. I can give many facts. But there is no use at all. Those who say that I can not keep any logic, they will continue to feed themselves only one way, not astrological astrology. I have not even come to know till today that this is a true astrologer? I am just the public, that my theorist could not be wrong, because it is a universal law, if it went wrong, then the whole science will be wrong.
Do not be too proud of your brain. However, science has not been able to work very much on its functioning. Still I try to explain it. Just as the computer works on its mind voltage differential, the human brain works on blood pressure etc. Just as the ham knows about the computer, how much brain they keep, it is controlled by humans. And he only does that, no, he gets an intern from outside. No matter how powerful a computer you are. Similarly, by controlling blood circulation in your mind, the planetary constellation can obstruct you to think accordingly. And once someone has controlled your mind then he can control one incident happening on this earth. But it does not mean that humans can not do anything. Many have done and many can do. But my advice remains that if humans work in accordance with the positions of the planets and their circumstances, then it is more likely to succeed. If he fights with situations then it will be the same.
I would not write anything further Nor give any answer to anyone. Because I know only one comment will come down, all this is stupid, not astrologer, our teacher has not taught it like this. Apart from this, if anyone proved wrong in my arguments with a logical argument, I would definitely reply to it.
और मैन क्या गलत रखा? क्या आपने मेरे उस नोट को पढ़ा है, "जब भाग्य निर्धारित है तो कर्म का क्या महत्च?" बुरा मत माने पर मैं इन चीजों को कहीं बेहतर समझता हूँ और उसकी कही बेहतर व्याख्या कर सकता हूँ, यदि किसी मे भी थोड़ी सी भी सुनने की क्षमता बची हो।
मेरे प्रारंभिक पोस्ट जिसका खंडन किया गया, उसमें भी साफ अस्पस्ट उल्लेखित है कि ग्रह स्थिति सिर्फ परिस्थितियँ पैदा करती है। मौत या आत्महत्या उन परिस्थितों को बदल नहीं सकती। लर कुछ पूर्वाग्रह से ग्रसित लोग, पहले शब्द ज्योतिसविज्ञान को देख कर ही ऐसा टूट पड़ते है जैसे उनके गुरु ने उन्हें कह रखा हो, ऐसा न किये तो पनिशमेंट मिलेगी।
पर हकीकत तो ये है, विज्ञन का विद्यार्थी होने के नाते मैं तो इससे आगे की चीजें कहता हूँ। मुझे तो ऐसा लगता है, पर मैं सिर्फ इसका अनुमान कर रहा हूँ, कि वो आपको जैसे चाहे वैसे नचाये, वो एक चीज आपको खुद से न करने दे। उसी प्रकार निस प्रकार परमाणु का नाभिक इलेक्ट्रॉन्स को नचाता है, और इलेक्ट्रॉन्स चाह कर भी अपनी मर्जी से न कहीं जा सकता है, यहाँ तक अपनी मर्जी से कहीं और जा कर भी नहीं नाच सकता। उसे एक फिक्स्ड एनर्जी लेवल में ही नाचना है।
इसी तरह इंसान रूपी एनर्जी को लगता है कि वो कुछ भी कर सकता है पर वो उस मंच पर है जहाँ वो सिर्फ वही कर सकता है, जो पटकथा है, वो सिर्फ परफॉर्मन्स बेहतर दे सकता है, कहानी नही बदल सकता। यदि ग्रहों का कोई प्रभाव न होता तो रावण ऊपर नियंत्रण ही क्यों करता? क्या रामायण गलत लिखता है?
और आपको ऐसा क्यों लगता है कि आप अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते हो, अपने दिमाग पर घमण्ड करके? क्योंकि आपके शरीर में और ऐसा कुछ तो है नहीं, जो आपको ऐसा घमण्ड करने दे। तो बात दें, न्यूटन ने कहा था कि इस दुनिया मे सब कुछ फ़ोर्स करती है। और फोर्सेज की गणना कर ये बताया जा सकता है कि आप क्या सोच रहे हैं, या कर फोर्सेज कि मदद से आपकी सोच को भी प्रभावित किया जा सकता है या कुछ सोचने के लिए विवश किया जा सकता है। और यदि कोई आपके मस्तिष्क को नियंत्रित कर सकता है तो आपका भर्म भी दूर हो गया होगा। और ऐसा मैंने नहीं न्यूटन ने कहा था, जिसे ज्योतिसविज्ञान से कोई लेना देना नहीं था।
पर ये एक मात्र कारण नहीं है, मेरे बातों को रखने या प्रमाणित करने का। मैं कई तथ्य दे सकता हूँ। पर कोई फायदा नहीं है। जो लोग कहते हैं कि मैं कोई तर्क नहीं रख सकता, वो खुद सिर्फ एक ही राप अलापते रहेंगे, फलित ज्योतिषि नहीं होता है। मुझे आज तक ये पता भी नहीं चला कि ये फलित ज्योतिषी होता क्या है? मैं बस ये जनता हूँ, कि मेरी थेरोयी गलत नहीं हो सकती, क्योंकि ये यूनिवर्सल लॉ है, के गलत हो गया, तो पूरी विज्ञान गलत हो जायेगी।
अपने मस्तिष्क पर अत्यधिक घमण्ड मत करे। यूँ तो अभी विज्ञान बहुत ज्यादा इसके फुंक्शनिग पर काम नहीं कर पाया है। फिर भी मैं इसे समझाने की कोशिश करता हूँ। जिस तरह कंप्यूटर में उसका माइंड वोल्टेज डिफरेंस पर काम करता है, वैसे ही इंसानी दिमाग ब्लड प्रेसर आदि पर काम करता है। जिस तरह कंप्यूटर के बारे में हैम जानते हैं कि वो कितना भी दिमाग रख ले वो इंसान द्वारा नियंत्रित होता है। और वो सिर्फ वही करता है नो उसे बाहर से इंस्त्रासशन मिलता है। चाहे कोई कितना भी ताकतवर कंप्यूटर हो। उसी प्रकार आपके माइंड में ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल कर के ग्रह नक्षत्र आपको अपने अनुसार सोचने के लिए बाधित कर सकते हैं। और एक बार कोई आपके दिमाग को नियंत्रित कर लिया फिर वो इस धरती पर होने वाली एक एक घटना को नियंत्रित कर सकता है। पर इसका मतलब ये भी नहीं है कि इंसान कुछ नहीं कर सकता। कइयों ने किया है और कई कर सकता है। पर मेरी सलाह यही रहती है, कि इंसान ग्रहों कि स्थियों और अपनी परिस्थितियों के अनुरूप कार्य करे तो उसके सफल होने के अधिक संभावनाएं है। यदि वो परिस्थितियों से लड़ता ही राह जाएगा।
मैं आगे कुछ नहीं लिखना चाहूंगा। और न ही किसी को जबाब देना। क्योंकि मुझे पता है नीचे सिर्फ एक कॉमेंट आयेगा, ये सब बकबास है, फलित ज्योतिषी नहीं होती, हमारे गुरुजी ने ऐसा नहीं पढ़ाया है। इसके अलावा किसी ने एक भी ढंग के तर्क से मेरी बांतों को गलत साबित किया तो मैं उसका रिप्लाई जरूर करूँगा।
0 Comments