Suicide !!
They all know that suicide is a cowardly act. But there are so many things that you do not even know while you are in front. My (#ASKAzad) The purpose of this article is to tell you that the soul is not only cowardly but also silly, and it does not have any benefit.
People commit suicide by thinking that they will be free from the problems of their life. But our astrology says that the problems of your life are caused due to the positions of the planets. Who can not even prevent your death That is, according to the astrology, after death you can only be born again when the positions of the planets are right there at the time of your death.
That is, there is no benefit to your suicide. You have to go through those extraordinary circumstances. Your loss separates from the top, today you are mature, but in the next birthplaces in the next life, you are going to become a child.
Please share this post as much as possible so that anyone's life can be saved.
"Ignorance is the cause of all sorrows."
#ASKAzad
आत्महत्या!!
ये सभी जानते हैं कि आत्महत्या कायरतापूर्ण हरकत है। पर ऐसी बहुत सारी चीजें है जो आपके सामने होते हुए भी आप नहीं जानते। मेरे (#ASKAzad) इस लेख का उद्देश्य आपको ये बताना है कि आत्मत्या सिर्फ कायरतापूर्ण ही नहीं मूर्खतापूर्ण भी है, और इसका कोई लाभ नहीं होता।
लोग ये सोच कर आत्महत्या करते हैं कि इससे वो अपने जीवन के परेशानियों से मुक्त हो जायेंगे। पर हमारा ज्योतिसविज्ञान कहता है कि आपके आपके जीवन कि विकट प्रसिस्थियाँ ग्रहों के स्थितयों के कारण होता है। जिसे आपकी मृत्यु भी नहीं टाल सकती। अर्थात, ज्योतिसविज्ञान के अनुसार, मृत्यु के बाद आप तभी पुनः तभी जन्म ले सकते हैं जब ग्रहों की स्थितियँ वहीं हो जो आपके मृत्यु के समय थी।
अर्थात आपके आत्महत्या से कोई लाभ नहीं होता। आपको उन बिषम परिस्थितियों से गुजरना ही पड़ता है। ऊपर से आपका नुकसान अलग हो जाता है, आज आप परिपक्व हो पर अगले जन्म में उन्हीं ग्रह स्थियों में आप बालक होने वाले हो।
कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके।
"अज्ञानता ही सारे दुखों का कारण है।"
#ASKAzad
0 Comments