First, both posts are different and their objectives are different, so do not combine them. If you recognize this or understand the significance of karma, even if destiny is determined, then you do not question this. Despite repeated mention of you, you can not understand that fortune is only a motive force. Who forces you to do something, while your karma gives freedom to do it or to do it according to you. You can create destiny by destiny by destiny, as much as a stone makes money on falling into the ocean and slowly its effect is destroyed.
This world balances itself and restores itself. If the great person exercises his powers or powers of deviating it, he will restore himself, and will always try to return to his path.
Well, to answer your questions, the soul is a form of energy. And I have assumed force and energy to understand the physical, because these formulas like w = F.x from each other are those which are relayed. It is true that energy is the force of force. Energy can not come into existence if force is not there. It is a bit difficult to understand, because Ham first worships the energy, and generates force from it.
Just like the Gravitational field due to the Gravitational Force, and due to its gravitational potential, and probably due to it, potential energy. That is, if only the gravitational force changes, the potential energy of any object i.e. potential energy can change.
This is just my guess and it may be wrong, that the self (possible) that in order to keep your energy stored in the store, react according to the force changing or change its position.
Now the question of your suicides comes, the situation of your planet only presents difficult situations in front of you, after knowing such difficult situations, a sensible person works peacefully and wisely, and the arrogant people are disturbed. All day brings bad thoughts to your brain, makes you stressful.
Ravana had given knowledge to Laxman in a bad time and should work with patience and understanding. And after this death he understood that his ego tried to conquer him on death and he could not control Saturn. And got killed.
Destiny can be changed, many have tried and succeeded, but this does not mean that fate does not exist. Anyone can go to the stage and take action from the script, it can affect the whole act, but the other artist will go to their act. And in the same way the world runs.
There is a lot to understand in this world, Time Dimensions and Parallel Universe too. I do not know how much of the Vedas have written about it, perhaps the Writer has not understood it necessary to tell about it, perhaps he may not have thought of such a thing, or it may be that somewhere in his cognitive way Even if you are mentioned above, you could not understand. And your ego is not giving you even more understanding. I also think that these two theories have also been stolen from Indian Philosophy. And if this is true then just save it, now your brain is going to be very big shock. When I say that there is a world of souls too and it moves us parallel. Now there is a lot to know in this world, start searching and knowing, instead of boasting on your known things. It is possible that you do not know what I know, but what Man has kept, Man himself has fully examined science and Indian philosophy, if some things have gone wrong, then can not say it. If time comes, you will give evidence from the scriptures too, but this will require a lot of research, for which time is required.
#ASKAzad
पहले तो दोनों पोस्ट अलग हैं और उनके उद्देश्य अलग हैं, इसलिए उन्हें कंबाइंड मत कीजिये। यदि आप ये मान या समझ पाते कि भाग्य निर्धारित होते हुए भी कर्म का क्या महत्व है तो आप ये सवाल ही नहीं करते। मेरे बार बार जिक्र करने के बाद भी आप यही नहीं समझ पाये कि भाग्य सिर्फ के मोटिव फ़ोर्स है। जो आपको कुछ करने को बाध्य करता है, जबकि आपका कर्म उसे करने न करने या अपने अनुसार करने की स्वतंत्रता देता है। आप भाग्य से डेवीएट हो कर बस उतनी ही हलचल पैदा कर सकते हैं है जितनी एक पत्थर समुंदर में गिरने पर पैसा करती है और धीरे धीरे उसका प्रभाव नष्ट हो जाता है।
ये दुनिया खुद को बैलेंस करती है और खुद रिस्टोर होती है। यदि की महामानव अपनी तप या कर्म की शक्तियों इसे डेविऐट भी कर दे तो ये खुद को रीस्टोर कर लेगी, और सदैव अपने पथ पर लौटने की कोषिष करेगी।
खैर, आपके सवालों का जवाब, आत्मा एक ऊर्जा का रूप है। और मैने भौतिक को समझने के लिए फ़ोर्स और एनर्जी को एक मान रखा है, क्योंकि ये एक दूसरे से w=F.x जैसे फॉर्मूलों जे रिलेटेड हैं। हक़ीकयत ये है कि एनर्जी का कॉज ही फ़ोर्स है। यदि फ़ोर्स न हो तो एनर्जी अस्तित्व में आ ही नहीं सकती। ये समझना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि हैम पहले एनर्जी की पूजा करते हैं, और उससे फ़ोर्स जेनेरेट करते हैं।
जिस तरह ग्रेविटेशनल फोर्स के कारण ग्रेविटेशनल फील्ड है, और उसके कारण ग्रेविटेशनल पोटेंशियल, और शायद उसी के कारण, पोटेंशियल एनर्जी। यानी सिर्फ ग्रैविटेशनल फ़ोर्स बदल जाये तो, किसी भी वस्तु की स्थितिज ऊर्जा यानि कि पोटेंशअल एनर्जी बदल सकती है।
ये बस मेरा अनुमान है और गलत भी हो सकता है, कि आत्म (सम्भव है) कि अपनी एनर्जी को स्टोर रखने के लिए बदल रही फोर्सेज के अनुसार ही रियेक्ट करे या अपना स्थिति बदले।
अब आपके आत्महत्या वाले सवाल पर आते हैं, आपकी ग्रह स्थिति सिर्फ आपके सामने मुश्किल हालात उपस्थित करती है, समझदार इंसान ऐसे मुश्किल हालात जानने के बाद शान्ति और समझदारी से काम लेता है, और अहंकारी लोग परेशान परेशान होते रहते हैं। पूरे दिन बस आपके दिमाग मे बुरे ख्याल लाता है, आपको तनावग्रस्त करता है।
रावण ने लक्ष्मण को ज्ञान देते हुए कहा था बुरे समय में संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए। और उसे ये मौत के बाद समझ आया कि उसके अहंकार ने ही उसे मृत्यु पर विजय पाने की कोशिश करवाई और वो शनि को नियंत्रित नहीं कर पाया। और मारा गया।
भाग्य बदला जा सकता है, कइयों ने इसका प्रयत्न किया है और सफल भी हुया है, पर इसका मतलब ये नहीं होता कि भाग्य का अस्तित्व नहीं है। कोई मंच पर जा कर पटकथा से लग एक्ट कर सकता है, वो पूरे एक्ट को थोड़ा प्रभावित कर सकता है, पर वो बाकि कलाकार अपने एक्ट की तरफ ही जायेंगे। और इसी तरह दुनिया चलती है।
अभी इस दुनिया में बहुत कुछ है समझने के लिए, टाइम डायमेंसशन्स भी और पैरेलल यूनिवर्स भी। मुझे नहीं पता वेदों ने इसके बारे में कितना कुछ लिखा है, शायद लिखने वाले ने उसके बारे में बताना जरूरी न समझा हो, शायद उसे वो ऐसे हमारे काम का न समझा हो, या ये भी हो सकता है, कि कहीं कहीं उसका संकेतात्मक ढंग से उल्लेख भी तो पर आपलोग समझ न पाये हों। और आपका अहंकार और ज्यादा समझने भी आपको न दे रहा हो। मुझे तो ये भी लगता है कि ये दो थ्योरी भी इंडियन फिलॉसफी से ही चुराए गए हैं। और यदि ये सच है तो अभी बचा कर रखिये, अभी आपके दिमाग को बहुत बड़े बड़े शॉक लगने वाले है। जब मैं ये बोलूंगा कि आत्मयों की भी एक दुनियां होती है और वो हमारे पैरलल चलती है। अभी इस दुनिया में बहुत कुछ जानने को है, खोजना और जानना शुरू कीजिए, अपने ज्ञात चीजों पर घमण्ड करने के बजाये। ये संभव है जो आप जानते है वो मुझे न पता हो, पर मैन जो बातें रखी है उसे मैन खुद विज्ञान और इंडियन फिलॉसफी पर पूरी तरह परख चुका हूँ, कुछ चीजें गलती से छूट गई हो तो कह नहीं सकता। और समय आया तो आपको शास्त्रों से भी इसके प्रमाण दे दूंगा, पर इसके लिए बहुत ज्यादा रिसर्च की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए टाइम चाहिए।
#ASKAzad
0 Comments